ये सिर्फ रजवाड़ों की कहानी ना से, यो से कहानी घर - घर की KULL WEBSERIES REVIEW



एमपी नाउ डेस्क



KULL WEBSERIES REVIEW- राजनीति हो या पॉवर इसे पाने के लिए व्यक्ति सारी हदों से गुज़र जाता है...शक्ति को हासिल करने के लिए कोई हद निर्धारित नहीं है...जिसे भी इसे प्राप्त करना है वह इसके लिए हदों को तोड़ने से गुरेज नहीं करता...कुछ ऐसे ही शक्ति और राजनीति में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की भूख को हाल में ही स्ट्रीम हुई वेव सीरीज KULL (कुल) में दिखाया गया है। 

2 मई 2025 को JIO HOTSTAR में स्ट्रीम हुई वेव सीरीज सीजन वन KULL (कुल) द लेगेसी ऑफ रायसिंह्स जिसमें अभिनेत्री निमृत कौर से लेकर अमोल पराशर और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आ रहे है। आठ एपिसोड की सीरीज के पहले भाग में रजवाड़ों में एक ही परिवारों के सदस्यों के बीच सत्ता और शक्ति को प्राप्त करने की अंदरूनी लड़ाई को दिखाया गया है। 


'कुल - द लिगेसी ऑफ द रायसिंघ्‍स' बिलकानेर में एक राजसी खानदान की कहानी है..आमतौर में देखा गया है आजादी के बाद राजा रजवाड़ों की ठाठ में कमी आई उन्हें संविधान और भारत के कानून के अनुसार चलना पड़ा था....कुछ ऐसा ही इस सीरीज में दिखाने की कोशिश निर्माताओं ने की है। सीरीज में एक राजा का कत्ल हो जाता है...शक की सुई उसके खुद के बेटे अमोल पराशर (अभिमन्य) बेटी निमरत कौर (इंद्राणी) रिद्ध‍ि डोगरा (काव्या) के ऊपर घूम रही है। राजा का एक दोस्त है...जो राज्य का मुख्यमंत्री है..केंद्र से एक अफ़सर भेजा जाता है...जो कत्ल का खुलासा करें क्योंकि राजा के कत्ल का खुलासा होता है तो राज्य की सत्ता गिर जाएगी। एक प्रकार से राजनीति और सत्ता और शक्ति की लड़ाई एक अंदरुनी (पारिवारिक तौर में) तो एक लड़ाई बाहरी (राजनीतिक) रूप में चल रही है। राजा का एक नाजायद बेटा भी है जो इस लड़ाई में प्यादा है या खुद वज़ीर। 


सीरीज परत दर परत राजसी ठाठ के पीछे काले सच को उजागर करती है..रायसिंघ्‍स खानदान कहने को तो एक रजवाड़ा परिवार है जो प्रतीत भी होता है लेकिन पूरी तरह कर्जे में डूबे होने के बाबजूद किस प्रकार अपने रजवाड़ा होने का गुरूर बनाकर रखा है यह सब जानने के लिए सीरीज देखने के लिए जियो हॉटस्टार की ओर रुख करना पड़ेगा।

अमोल पराशर ने एक बिगड़ैल गुस्सैल अकडू राजकुमार अभिमन्यु के किरदार को ठीक से निभाने में सफलता हासिल की है...लेकिन पूरी वेबसीरीज में निमरत कौर का इंद्राणी का किरदार में जो बदलाव देखने को मिले है वह बहुत हद तक चकित करने वाला है। निम्रत कौर ने इंद्राणी के किरदार में जो जान और एनर्जी डाली है वह देखने लायक है। रिद्ध‍ि डोगरा ने काव्या का किरदार अच्छा किया है...इन तीनों के अलावा किसी और अभिनेता के अभिनय की बात की जाए तो सीरीज में राजा का दोस्त और राज्य के सीएम में रोहित तिवारी (जोगराज) के रोल में छाप छोड़ते हैं।


सीरीज को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है...इसलिए कहा जा सकता है..सीरीज में पैसे भर -भर के लगाए गए है जो सीरीज में दिखाई गई भव्यता में साफ दिखती है यदि आपको राजा रजवाड़ों और राजनीति में रुचि है तो आप इसे देख सकते है।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं, जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu