David Blaine Do Not Attempt - डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला "India" एपिसोड REVIEW



एमपी नाउ डेस्क


David Blaine Do Not Attempt Review: अमेरिकी जादूगर और स्टंटबाज डेविड ब्लेन की नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म "डो नॉट अटेम्प्ट" को भारतीय दर्शकों के लिए डिज्नी हॉटस्टार में स्ट्रीम किया गया है। नाम से ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोगो को आगाह कर रही है कि फिल्म में दिखाई गई कोई भी तकनीकी ( किसी भी प्रकार की कला) को दोहराने की कोशिश न करें यानि कि इसका सीधा सा मतलब है कि अमेरिकी जादूगर और स्टंट मैन डेविड ब्लेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ऐसे दृश्य और कर्तृत्व दिखाएं जाएंगे जो तो बिल्कुल असंभव है या फिर इसे करने के लिए वर्षों तक अभ्यास की आवश्यकता होती है।
अमेरिकी जादूगर और स्टंटबाज डेविड ब्लेन की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म सीरीज में जादूगर दुनिया के सफर में निकला हुआ है...और दर्शकों के लिए विभिन्न संस्कृति और अलग अलग देशों में किए जाने वाले अनोखे और अविश्वनीय कार्यों ( आमतौर में जिसे जादू) का नाम दिया जाता है, उसे उजागर करता है या फिर उसे सीखता है। 


इसी क्रम में एक पूरा एपिसोड भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग -अलग धर्मो और लोगों द्वारा किए जा रहें अविश्वनीय और अनोखे कार्यों को डॉक्यूमेंट्री में जगह दी गई है। 6 अप्रैल 2025 को स्ट्रीम किए गए "India" नाम के शीर्षक के 41 मिनट के एपिसोड में स्ट्रीट सर्कस भारतीय साधु संत और पीर फ़कीर द्वारा किए जाने वाले अविश्वनीय कार्य जो कि आस्था और अभ्यास में आधारित है दिखाए गए है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्रृंखला के होस्ट अमेरिकी जादूगर और स्टंटबाज डेविड ब्लेन इस दौरान भारत के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर उनसे मिले और उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों को खुलासा करने या फिर उसके पीछे के रहस्य को उजागर करने की कोशिश अपनी इस नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से करते दिख रहें है।
अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी जादूगर और स्टंटबाज डेविड ब्लेन दिल्ली में एक इस्लामिक पीर फ़कीर की टोली जो उर्स में शामिल हुई थी...उनके द्वारा दिखाई जा रही कलाबाज़ी को लेकर चकित होते है।

वह उस रहस्य का उजागर करने के लिए उनके द्वारा दिखाए जा रहें कलाबाज़ी को लेकर उनके मन में उठे संशय का हल निकालने की उनसे बातचीत करते है लेकिन उसमें से एक फ़कीर ऐसा कुछ करता है जो अमेरिकी जादूगर और स्टंट मैन डेविड ब्लेन के लिए अविश्वसनीय था। यहां करतब अभ्यास है या फिर किसी आस्था और विश्वास (दैवीय शक्ति) वह इस सवालों को दर्शकों के स्वविवेक में छोड़ता है। ऐसे ही हरिद्वार में एक संत द्वारा जमीन के अंदर अपना मुख रखकर प्रार्थना करना ऐसे ही कई अनोखे करतब आपको इस "India" नाम की श्रृंखला में देखने को मिलने वाला है।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी एक फ़कीर श्रृंखला में एक संवाद में कहता नज़र आता है...दुनिया हैरान और परेशान है सरकार इसलिए चमत्कार को नमस्कार करती है.. यदि आपने अब तक इस डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला को नहीं देखा है तो JIO Hotstar में इसे देख सकते है।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu