एमपी नाउ डेस्क
THE STORYTELLER FILM REVIEW- जैसी करनी वैसी भरनी, धोखेबाजों को अंत में खुद धोखेबाजी का मुंह देखना पड़ता है...ऐसी ही कुछ कहानी को लेकर द स्टोरीटेलर नाम के शीर्षक वाली परेश रावल और आदिल हुसैन अभिनीत फिल्म साल 2002 में बुसान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी। फिल्म मशहूर निदेशक सत्यजीत रे की लघु कहानी "गोलपो बोलिए तारिणी खुरो" में आधारित है जिसे सभी के लिए इसी साल जनवरी 2025 को हॉटस्टार में रिलीज किया गया था।
एक घंटे 56 मिनट की यह फिल्म एक बंगाली स्टोरीटेलर परेश रावल (तारणि) और गुजराती व्यापारी आदिल हुसैन (रतन गरोडिया) के इर्द गिर्द घूमती है। बंगाल में रहने वाले तारणि को एक अखबार के माध्यम से गुजरात में रहने वाले व्यापारी रतन गरोडिया का एक विज्ञापन दिखता है, जिसमें एक स्वकहानी कहने वाले स्टोरीटेलर के लिए जॉब निकाली गई है। तारिणी उस विज्ञापन को देखकर निकल पड़ता है गुजरात के लिए जहां उसे रतन गरोडिया से पता चलता है कि उन्हें स्टोरीटेलर इसलिए चाहिए कि वह अपनी स्टोरी से व्यापारी को नींद की परेशानी से निजात दिलाकर उसे अपनी कहानियों से सुला दे।
इस अजीबोगरीब बात को लेकर तारिणी को ताज्जुब तो हुआ लेकिन उसके लिए मिलने वाले पैसे के चलते उसने हामी भर दी। लेकिन एक दिन उसे अचानक पता चलता है कि उसके द्वारा सुनाई जानें वाली कहानी को रतन गरोडिया ने गुजराती भाषा में अपने नाम से पब्लिश कर लिया है। व्यापारी से मिले इस धोखे को लेकर किस प्रकार तारिणी उसे धोखा देकर अपना बदला रतन गरोडिया से लेता है....वही दूसरी ओर रतन गरोडिया (आदिल हुसैन) तारिणी के साथ क्यों ऐसा करता है..यह सब देखने के लिए आपकों डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर रुख करना होगा।
फिल्म में आदिल हुसैन एक इंस्क्योर गुजराती व्यापारी के रूप में अपने अभिनय से प्रभावित करते है...वही दूसरी ओर परेश रावल ने एक बंगाली व्यक्ति के अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। फिल्म में बीच- बीच में बंगाली भाषा का प्रयोग हिंदी के जानकारों को चुभने वाला है। फ़िल्म शुरुआत में थोड़ी स्लो है लेकिन अंत आते तक दर्शकों को फ़िल्म अपने से जोड़ने में कामयाब हो जाती है।
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 Comments