एमपी नाउ डेस्क
Bigg Boss 19- बिग बॉस 19 की शरुआत हो चुकी हैं, इस बार 17 प्रतिभागियों को शों में शामिल किया गया हैं, इसमें कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएसर है तो कोई टीवी सीरियल- फिल्मों का नाम या फिर स्टैडअप कॉमेडियन। शों में प्रतिभागियों के बीच घर का कैप्टन, घर के काम, खाने को लेकर बहस- विवाद होना भी शुरु हो चुका हैं।
गौरव खन्ना, मर्दुल तिवारी, आवेज दरबार, प्रणीत मोरे जैसे प्रतिभागी अभी शांत से ही दिखे है तो वही दूसरी ओर गैंग ऑफ वासेपुर के अभिनेता जीशान कादरी, बशीर अली, अमाल मलिक जैसे प्रतिभागियों ने शों में जमकर बवाल काट रहें है, ख़ासकर जिशान कादरी और अमाल मलिक की जोड़ी ये अब तक शों के बैकबेंचर और बैड बॉय जैसे ही नज़र आए है।
दरअसल शों में इनकी बत्तमीजी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहें है, शों के कई दर्शकों का यह तक मानना है कि जीशान कादरी तो अपने गैंग ऑफ वासेपुर के डेफिनेट वाले कैरेक्टर से बहार ही नही आए है। जहां कुछ लोग उनके इस रवैये को लेकर अलोचना कर रहें है तो वही बहुत से ऐसे लोग है जो उनकी बत्तमीजी भरे व्यवहार का जमकर लुप्त उठा रहें हैं।
जीशान
कादरी के पार्टनर अमाल मलिक बने हुए दोनों का अन्य प्रतिभागियों को बूली करने का
अंदाज पसंद किया जा रहा है जैसे एक टास्क के दौरान बशीर अली अपने शर्ट खोलकर भाग
ले रहें होते है तो वही अभिषेक बजाज भी ऐसा ही कुछ करते है, दुर बैठे जिशान और
अमान इसे देखकर कहते है दोनों अपने आप को सलमान खान समझ रहें है जबकि ये सलमान
कांड है, हमारे लिए तो यह बॉडीगार्ड है।
Bigg Boss 19 ड्रामा शुरु, दाल के लिए गौरव खन्ना की बाक़ी प्रतिभागियों ने जमकर लगाई क्लास
नगमा और
आवेज को लेकर अमाल की टिप्पणी जिसमें वह दोनों मियां-बीबी को मौका परस्त बता रहें
होते है, इस बात ने भी जमकर सुर्खियां बटौरी। इस बात को लेकर तो घर के बहार नगमा-
आवेज के रिश्तेदारों ने अमाल को लेकर जमकर भड़ास निकाली। इसके अलावा मर्दुल दो
महिला प्रतिभागी नेहल चुडासमा और नतालिया जानोसज़ेक के साथ पुल में होता है तो इस
बात को लेकर बूली करते हुए अमाल कहता है कि मर्दुल विथ द बेब्स तीन हॉटी स्विमिंग
पुल में लेकिन मर्दुल सबसे ज्यादा हॉट लग रहा होगा।
तान्या
मित्तल मूर्ख माता लीच और गंदी मच्छर
तान्या
मित्तल को ज्यादातार प्रतिभागियों द्वारा धोने का कोई मौका नही छोड़ा जा रहा है,
यहां भी जिशान-अमाल की जोड़ी पीछे नही है। बिग बॉस के घर में तान्या के व्यवहार को
लेकर अमाल ने उसे मूर्ख माता की उपाधि से नवाज़ा है वही दूसरी ओर जिशान भी तान्या
की औकात को लेकर व्यंग्य करते दिखते है। तान्या को लीचड़, गंदी कहते हुए जिशान
कहते है कि लीचड़ जैसा होता है कि चिपक जाएंगे, सड़ते रहगें खून चुसेगे। इसी बात
को आगे बढ़ाते हुए अमाल कहते हैं गंदी मच्छर। कुल मिलाकर दोनों ही प्रतिभागी ने
बिग बॉस 19 के इस सीजन में बैक बेंचर- बैड बॉय की अपनी छवि बनाने में कोई कसर नही
छोड़ी हैं।
0 टिप्पणियाँ