एमपी नाउ डेस्क
दरअसल नेहल
चुडासमा ने बिगबॉस के घर में सभी के लिये किचन में दाल बनाई थी, लेकिन सभी लोगों
के खाने से पहले ही दाल खत्म हो गई। इस बात को लेकर नेहल चुडासमा जमकर नाराज़ हुई,
दाल खत्म होने को लेकर उसने अभिषेक बजाज को लेकर जमकर आड़े हाथों लिया चूकिं दाल
सबको मिले इसकी जबाबदारी अभिषेक के ऊपर सौंपी गई थी लेकिन जब दाल खत्म हो गई तो
नेहल और अभिषेक के बीच जमकर बहस शुरु हो गई।
इस बहस के
दौरान बातों-बातों में कुनिका सदानंद ने ये कहकर बात को और आगे बढ़ा दिया कि गौरव
खन्ना ने आज बहुत अधिक दाल खाई है, गौरव ने भी इस बात को लेकर पहले ही हिंट दे दिया
था कि उन्हें दाल खुब पसंद आई थी। ऐसे में यह पूरा विवाद और बहस गौरव की ओर बढ़
गई, सभी प्रतिभागीयों ने गौरव के इस स्वार्थी रवैये को लेकर उनको सुनाना शुरु कर
दिया।
गौरव खन्ना को जिशान कादरी ने जाहिल तक कह डाला
गैंग ऑफ वासेपुर के एक्टर और डेफिनेट के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले बिगबॉस 19 के तगड़े प्रतिभागियों में से एक एक्टर जिशान कादरी ने अनुपमा फ्रेम गौरव खन्ना को दाल वाले मुद्दे को लेकर जाहिल तक कह डाला वही दूसरी ओर अनुपमा फ्रेम एक्टर गौरव खन्ना यह कहते दिखें कि 7 लोगों को खाना में अकेला थोड़े ही खा सकता हूं दाल ही कम बनी होगी। एक ओर अमाल मलिक भी इस घटना को लेकर गौरव से नाराज़ ही नजर आए वह बिगबॉस के कैमरे में कहते हुए सुनाई दिये कि ‘ वो खुद को घर का बॉस समझता है, जिस दिन हम फट गए और अपनी में आए तो घऱ में बवाल तय है’।‘
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 टिप्पणियाँ