Ad

तान्या मित्तल की बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी रोतेला से माफी मांगी



एमपी नाउ डेस्क



Bigg Boss 19 Tanya Mittal Trolledबिगबॉस 19 धीरे- धीरे अपने रंग में आना शुरु कर चुका है, प्रतिभागियों के बीच भसड़ मचना चालू हो चुकी हैं। पहले हफ्तें की कप्तानी किस प्रतिभागी को मिलेगी इसके लिए शों में मेकर्स ने एक टास्क दिया था, जिसमें बशीर अली को टास्क का जज चुना गया था। बशीर अली ने बड़ी ही चलाकी से टास्क को इस प्रकार चलाया कि गौरव खन्ना किसी भी हाल में कैप्टन न बन सकें हालाकिं इस प्लानिंग को लेकर गौरव भी समझ चुकें थे, लेकिन उन्हें फिर भी टास्क से बहार होना पड़ गया। टास्क में जो अंतिम तीन प्रतिभागी पहले हफ्तें कैप्टन बनने के लिए आगे के टास्क के लिए पहुचें वह कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज थे।

कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच दरार

इस दौरान गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद के बीच जो मां- बेटे का एक समीकरण तैयार हो रहा था, उसें तान्या मित्तल की एक चुंगली ने खराब कर दिया। दरअसल हुआ ऐसा कि गौरव और अन्य प्रतिभागियों के टास्क से बहार हो जाने के बाद जो तीन नाम बचें थे उन नामों में गौरव खन्ना कुनिका सदानंद का नाम न लेकर अशनूर को घर का कैप्टन बनाने के लिए कुनिका के पीछे अन्य लोगों से वोट करने का कहना शुरु कर दिया। इस बात को लेकर तान्या मित्तल ने कुनिका के पास इस प्रकार से खुलासा किया कि कुनिका गौरव से काफ़ी अधिक नाराज़ होती दिखी, इस बात को लेकर तान्या ने खूब चटकारे लेकर मज़ाक भी बनाया कि उसनें दोनों के बीच लड़ाई करा दी।

तान्या मित्तल का प्रणित मोरे ने उड़ाया जमकर मज़ाक

स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने तान्या मित्तल का जमकर मज़ाक उड़ाया,  हुआ ऐसा कि तान्या ने अन्य महिला प्रतिभागियों द्वारा शों में मेकउप करने आईलाइनर लगाने वाली बात कहकर शो ऑफ करते हुए खुद इन चीजों को नही लगाने की बात कही जिसे लेकर प्रणित ने कह दिया कि मेकउप करने के लिए व्यक्ति का सुंदर होना भी जरुरी है। इसके बाद भी घर के अंदर लिफ्ट, बच्चों के स्कूल बैग उठाने के लिए एक व्यक्ति, एक जैसी 5 गाड़ियों जैसी तान्या की बातों को लेकर जमकर मज़े लिए।

तान्या की बातें किसी भी प्रतिभागी को हजम नही हो रही जिसे लेकर उनका खूब मज़ाक बनाया जा रहा हैं। यही हाल शो को देखने वाले दर्शकों का भी है, सोशल मीडिया में भी तान्या मित्तल जमकर ट्रोल हो रही हैं। एक तरफ जहां वह अपने आप को बहुत स्ट्रगल करके बिजनेस विमेन बनने वाली कहानी कहती है तो दूसरी ओर खानदानी रईस वाली कहानी गढ़ने लगती है। फ्रीज कैसे खोली जाती है, बर्तन धोने से हाथों में जलन, कभी बड़ी बिजनेस विमेन बनने की बात तो कभी राजनेता। तान्या मित्तल की बातों ने लोगों को सर पकड़ने में मजबूर कर दिया हैं। लोगों ने यह तक कहना शुरु कर दिया कि उर्वशी तो यूही बदनाम थी असली सियापा तो तान्या मित्तल ने मचा रखा है, हम उर्वशी से माफ़ी मॉगते है।

Bigg Boss 19 ड्रामा शुरु, दाल के लिए गौरव खन्ना की बाक़ी प्रतिभागियों ने जमकर लगाई क्लास

उर्वशी को लेकर लोगों का कहना है कि कम से कम उसनें कुछ उपलब्धि हासिल तो की थी तान्या तो हवा में फेंकना शुरु करती है तो रुकती ही नही। कई लोगों को अब उर्वशी अच्छी लगने लगी हैं। लोगों ने वीकेंड के वार का इंतजार करना शुरु कर दिया है ताकि सलमान खान और तान्या का सामना हो और सलमान अपने नैचर के अनुसार इन बातों को लेकर जमकर मज़ा उड़ाये। एक यूजर्स ने यह तक लिख दिया कि, ये जब तक सलमान से आरती नही उतरवा लेगी, ये रुकने वाली नही।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu