एमपी नाउ डेस्क
Ajay Devgan's son's soft launch in the film industry: विजय सलगांवकर और सिंघम जैसी मूवी में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक अहम जगह स्थापित करने वाले अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग देवगन की फिल्म इंडस्टी में हॉलीवुड फिल्म से सॉफ्ट लॉन्चिंग होने जा रही है।
जी हां! युग देवगन हॉलीवुड फिल्म कराटे किड्स लीजेंड्स से फिल्म इंडस्टी में डेब्यू करने जा रहे है। खबरों की मानें तो यह युग देवगन की पहली फिल्म होगी जिसमें वह हिंदी डब वर्जन में अपनी आवाज देंगे।
बता दे इससे पहले किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन और अब्राहम के साथ हॉलीवुड फ़िल्म "मुफ़ासा" द लायन किंग के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है। जो दर्शकों को काफ़ी पसंद भी आई थी।
अजय देवगन के बेटे युग देवगन हाल ही में अपने कर्ज़न ब्रदर की फिल्म 'आज़ाद' के प्रचार के दौरान सार्वजनिक तौर में नजर आए थे, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि एक और बॉलीवुड नेपो किड्स फिल्मों में अपना डेब्यू कर सकता है।
कराटे किड्स लीजेंड्स 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में अंग्रेजी सहित हिंदी, तेलगु, तमिल भाषा में रिलीज होगी। यह सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मोशन पिक्चर ग्रुप के बैनर तले विल स्मिथ और करेन रोसेनफेल्ट ने प्रोड्यूस की है। इसमें अभिनेता के तौर में जैकी चैन और राल्फ मैकचियो , बेन वांग दिखाई देंगे यह फ़िल्म द कराटे किड फ्रेंचाइजी की फिल्म की अगली किस्त है।
भांजे की डेब्यू फ़िल्म हुई बुरी तरह फ्लॉप
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ‘आजाद’ से डेब्यू किया। फिल्म ने सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को दस्तक दिया था। फिल्म में अजय देवगन खुद महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अजय देवगन का स्टारडम भी काम नहीं आ रहा है। ओपनिंग डे पर ‘आजाद’ महज 1.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। दोनों स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए लगभग था।
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 Comments