Ad

SHORT FILM DOST A FRIEND STORY: सर्व प्रियदर्शी की अवॉर्ड विंनिग शॉर्ट फिल्म “दोस्त ए फ्रेंड” यूट्युब में फ्री में देख पायेगें शार्ट फिल्म प्रेमी



एमपी नाउ डेस्क

SHORT FILM DOST A FRIEND STORY- 60 से अधिक फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्शन, नॉमिनेशन और स्कीनिंग और करीब 57 अवॉर्ड से सम्मानित बेहद ही कम बजट में निर्मित शॉर्ट फिल्म दोस्त ए फ्रेंड यूट्युब में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक फ्री में देख पायेगें। दोस्त ए फ्रेंड शॉर्ट फिल्म के निर्माता और निर्देशक दोनों ही सर्व प्रियदर्शी है जो काफी समय से मायानगरी मुबंई में फिल्म उघोग में मेकअप आर्टिस्ट का कार्य कर रहें है। इसके अलावा सर्व प्रियदर्शी  लंबे समय से थियेटर से भी जुड़े रहें है अपनी प्रतिभा को आगे पंख देते हुए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया था जो दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में जमकर सराही गई। इसमें भूटान, जपान, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, सेंटियागो जैस देशों में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के नाम शामिल हैं।

इस शॉर्ट फिल्म को विश्वनाथ के. शेट्टी ने लिखा है, वही डायरेक्शन ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) में राजू और चंद्रिक प्रसाद का नाम शामिल है। फिल्म में संगीत इकबाल दरबार ने दिया है, फिल्म सर्व प्रिय दर्शन फिल्मस के बैनर तले निर्मित की गई है जिसमें शरत सोनु, मनिकांत सह, गिरीश, मधु रावत, हर्ष सुतर, क्रिश यादव, चिताली वघेला, शिवराज शेट्टी, शंभू राना, देवेंद्रन प्रतिपन, विश्वनाथ के. शेट्टी जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई हैं। फिल्म की एडिटिंग राहुल तिवारी ने की है

क्या है शार्ट फिल्म की कहानी ?

शॉर्ट फिल्म दोस्त ए फ्रेंड छोटे बच्चों को जानवरों के प्रति सवेंदनशीलता दिखाती एक गिरगिट से दोस्ती और वन तश्करों से उसे बचाने की कहानी है। इसमें रक्षक को भक्षक दिखाकर एक व्यंग्य भी मारा गया है जो अक्सर वन जीवों की तश्करी में देखने को आ रहा है कि कैसे वन में मौजूद वनकर्मी कुछ पैसों के लालच में आकर जिन्हें उन मूक जीवों की रक्षा की जिम्मेदारी मिली है वही उनकी जान के दुश्मन बने फिर रहें है और तश्करों के साथ मिलकर तश्करी में लिप्त हो चुकें हैं। शॉर्ट फिल्म वनजीवों के प्रति संवेदना दिखाते हुए उन मूक जीवों के प्रति सह्रदय करुणा दिखाने की प्रेरणा देती है, दर्शक इस फिल्म को सर्व प्रियदर्शी के अधिकारिक यूट्युब चैनल इसी नाम के चैनल सर्व प्रियदर्शी में देख सकतें हैं।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu