एमपी नाउ डेस्क
Mahavatar Narsimha Box Office: होमब्ले फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भारतीय एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा ' रिलीज के बाद से ही रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं, फिल्म ने पहले भारत में बनी एनिमेटेड फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोडते हुये भारत में बनी किसी भी एनिमेटेड फिल्म की सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड कोचादइयां को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया था। अब फिल्म ने एक और कीर्तिमान हासिल करते हुये विदेशों में बनी एनिमेटेड फिल्मों को भारत में कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए 106 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है।
जी हां! यह सच है कि महावतार नरसिम्हा नें भारत में रिलीज किसी भी एनिमेटेड फिल्म से अधिक कमाई करते हुये बड़े - बड़े नामों को धूल चटाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। महावतार नरसिम्हा ने जिन फिल्मों को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है उन फिल्मों में स्पाइडर मैन एक्रॉस द स्पाइडर, इनक्रेडिबल्स 2, फ्रोजोन 2, कुंग फू पांडा जैसी बड़े बजट की विदेशी एनिमेटेड फिल्मों के नाम शामिल हैं।
100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहेली एनिमेटेड फिल्म
भारत में अब तक सिनेमाघरों में करीबन 39 एनिमेटेड फिल्मों को रिलीज किया जा चुका है इसमें भारत में बनाई गई एनिमेटेड फिल्मों के अलावा विदेशों में बनी महंगे और बड़े बजट की फिल्में भी शामिल है लेकिन अब तक किसी भी एनिमेटेड फिल्म ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा नही छू सकी थी लेकिन होमब्ले फिल्मस के बैनर तले निर्मित और अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित भारतीय एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने सभी सिनेप्रेमी और फिल्म पंडितो को हैरान करते हुये इस उपलब्धि को हासिल किया है। वह भी तब जब सिनेमाघरों में सैयारा, धड़क 2, फैंटास्टिक फोरः फर्स्ट स्टेप्स, सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर मिल रही हैं।
भक्त प्रहलाद की पौराणिक कहानी का एनिमेशन फिल्म के जरियें प्रर्दशन
हिंदु पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु नें भक्तों की रक्षा और दुष्टों के संहार के लिये धरती में समय समय पर अवतार लिया था। इन्हीं अवतारों में से एक अवतार भगवान नरसिम्हा का था जों अपने भक्त प्रहलाद के प्राणों की रक्षा के लिये एक खम्बे को फाड़कर प्रकट हुए थे। यह भगवान विष्णु का बेहद ही रौद्ध अवतार था जिसमें भगवान का स्वरुप आधा मनुष्य और आधा सिंह के समान था।
जिसनें एक बेहद ही क्रुर और शक्तिशाली राक्षस को मारकर अपने भक्त प्रहलाद को अभयदान दिया था। इसी पौराणिक कथा को आधार बनाते हुए फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की सफलता के पूर्व ही फिल्म के मेकर्स भगवान विष्णु के अन्य 10 अवतारों के ऊपर भी फिल्म बनाने की घोषणा कर चुकें है।
इन 10 अवतारों की एनिमेटेड फ्रेंचाइजी वाली फिल्मों को आने वाले वर्षों में रिलीज किया जायेगा, महावतार नरसिम्हा के बाद महावतार परशुराम, रघुनंदन, द्वाराकाधीश, गोपालानंद, कल्कि जैसे अवतारों की फिल्मों को रिलीज किया जायेगा।
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 टिप्पणियाँ