बिग बॉस 19 का इंतजार खत्म, सलमान खान ने जारी किया टीजर, इस दिन से टेलीविजन में होगा प्रसारित



एमपी नाउ डेस्क


Bigg Boss 19 Teaser: कलर्स का लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का इंतजार कर रहें दर्शकों के लिये खुशखबरी है, शो के मेकर्स नें शो को टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफार्म में प्रसारित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही शो का टीजर भी जारी कर दिया है, जिसे खुद शो के होस्ट सलमान खान ने जारी किया है। शो के टीजर में जो मेकर्स की ओर से शो के लिये थीम का चयन किया गया है उसका भी खुलासा टीजर के माध्यम से सलमान खान की ओऱ से किया गया है। बिग बॉस 19 के लिये जारी वीडियों टीजर में सलमान खान एक नेता के अवतार में देखे जा सकते है जो 'इस बार बिग बॉस में बनेगी घर वालों की सरकार' की थीम जैसी बात करते हुये नजर आए।

सलमान खान के गेटअप और उनकी बातों से साफ अनुमान लगाया जा सकता हे कि इस बार शो में जमकर राजनीति देखने को मिल सकती है। शो की मूल थीम राजनीति होने वाली है जिसमें प्रतिभागियों के द्वारा अपनी- अपनी सरकार बनाने की जुगत लगाई जा सकती है। हालांकि इस सरकार को बनाने के लिये क्या जुगत लगानी पड सकती है और इसकी क्या प्रकिया होगी यह बात शो में देखने को मिलेगी। 

जियो हॉटस्टार और कलर्स में 24 अगस्त से होगा शो प्रसारित 


शो के होस्ट को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट नही करेगें बल्कि सलमान खान की जगह कोई नया व्यक्ति शो को होस्ट कर सकता है जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव का नाम भी उछाला गया था लेकिन इन सब बातों में अब विराम लग गया है। टीजर के जारी होते ही अब पूरी तरह से साफ हो चुका है कि सलमान खान को बिग बॉस से कोई रिप्लेस नही कर सकता। शो के मेकर्स ने शो को टीवी औऱ ओटीटी में ऑनएयर करने की भी घोषणा कर दी है। शो 24 अगस्त से शुरु होगा, जिसे दर्शक कलर्स चैनल में 10.30 बजे से तो वही जियो हॉटस्टार में 9 बजे से देख सकते हैं। 

इन संभावित नामों की एंटी तय

बिग बॉस 19 के लिये जो इस बार नाम सामने आये हैं उन कुछ लोगों के नाम इस प्रकार है – खुशी दुबे, रिबेल किड के नाम से मशहुर हुई अपूर्वा मुखर्जी जिन्हे हाल में करन जौहर के शो ट्रेटर्स में देखा गया था इन दोनों प्रतिभागियों के अलावा जो अन्य नाम सामने आये है, वो क्रिकेटर यूजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा, गौरव खन्ना, एक्ट्रेस भाविका शर्मा के नाम शामिल हैं।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu