MCU प्रो. अरुण खोबरे पत्रकारिता में किये गए , शोध के लिए हुए सम्मानित



एमपी नाउ डेस्क




भोपाल। विश्व की सबसे बड़ी रामचरित मानस की रचना करके पांच विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करके प्रदेश सहित देश में अपनी एक अलग पहचान क़ायम करने वाले प्रो अरुण खोबरे ने अपने जीवन में एक और उपलब्धि हासिल कर ली।

डॉ अरुण खोबरे को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही(से.नि) एवं बरकतउल्ला विश्विद्यालय कुलपति प्रो आर ए राव ने दीक्षांत समारोह में पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान को रिसर्च सेंटर बनाकर भोपाल की पत्रकारिता पर किए गए शोध कार्य के लिए डॉ. अरुण को मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मान. श्री मंगुभाई पटेल  की अध्यक्षता में रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में प्रदान की गई।


 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं विशेष अधिकारी डॉ. अरुण खोबरे तीन विषयों में एम.ए. हैं । उन्होंने जनसंचार में एम.फिल भी किया है । साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी नेट भी क्वलीफ्लाई हैं ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu