महाकवि तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी प्रचारणी समिति करेगीं छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजन



एमपी नाउ डेस्क





छिंदवाड़ा। महाकाव्य रामायण के रचियता महाकवि तुलसीदास के जयंती 4 अगस्त 2022 जयंति समारोह वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन करने जा रही है। हिंदी प्रचारणी समिति द्वारा विभिन्न शाला परिसर के छात्रों से प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर में किया जाएगा। जो कमशः प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए की होगी। 

प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए दिनांक 30 अगस्त दिन शनिवार 11 बजे से  रंग भरने की प्रतियोगिता रखी गई है. जिसमे दिए गए रेखाचित्र में छात्रों द्वारा रंग भरना होगा, जिसे प्रतियोगी छात्रों को स्वयं लाना होगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी शिक्षण शाला से अधिकतम 20 छात्र प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए 2 बजे से महाकवि तुलसीदास के काव्यांश सस्वर गाने की व्यक्तिगत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें एक शिक्षण संस्थान से अधिकतम 5 छात्र प्रतियोगी भाग ले सकते है। उच्च माध्यमिक छात्रों के लिए 29 तारीख दिन शुक्रवार 2 बजे से तत्कालीन भाषण का आयोजन किया जाएगा तत्कालीन भाषण का विषय रामचरित मानस होगा। उक्त सभी आयोजन विधा निकेतन उच्च माध्यमिक शाला में होंगे। हिंदी प्रचारणी समिति 1935 से निरंतर हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu