एमपी नाउ डेस्क
इंटरटेनमेंट। टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा और मशहूर प्रोडक्शन हाउस की मालकिन एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गई है। जिसकी जानकारी स्वयं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी इसी के साथ उन्होंने अपील की है जो भी हाल- फिलहाल उनके संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले।
बकौल एकता कपूर लाख सावधानियां रखने के बाद भी मैं कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हूं फिलहाल मैं अभी ठीक हूं जो भी हाल- फिलहाल मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना कोरोना निगेटिव टेस्ट करवा ले। बताते चलें इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना अपना शिकंजा कसता चले जा रहा है हाल फिलाल काफी सेलिब्रिटी इसके संपर्क में आए है।
अरविंद साहू (AD)
7974243239
0 Comments