एमपी नाउ डेस्क
मध्यप्रदेश। भोपाल के स्मार्ट पार्क में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ मिलकर अन्नाशेष वेलफेयर सोसाइटी के वॉलिंटियर्स ने फाइकस का पौधा लगाया ।
अन्नाशेष वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के एकता नगर में बच्चों को पढ़ाने का, उनके के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करती है ,अन्नाशेष वेलफेयर सोसाइटी बच्चों के साथ साथ, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी सतत कार्य कर रहा हैं।
पौधारोपण में अन्नाशेष के श्री आशीष पटेल, श्री सईब नवाब व सुश्री खुशी कनौजिया उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जी ने संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी।
2 टिप्पणियाँ
Thankyou for giving such a wonderful opportunity sir 🙏🙏
जवाब देंहटाएंThank u 😌
जवाब देंहटाएं