देश, धर्म और संस्कृति-गौ रक्षा का दिलाया बजरंग दल ने संकल्प



एमपी नाउ डेस्क



छिन्दवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ग्रामीण की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम उमरहर में सम्पन्न हुई। बैठक में विहिप-बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रशान्त छोटू पाल तथा बजरंग दल महानगर अध्यक्ष अजय बाथरी व नीलेश मालवी ने कार्यकर्ताओं को देश, धर्म, संस्कृति और गौ रक्षा का संकल्प दिलाया एवं संगठन की रीति-नीति से कार्यकर्त्ताओं को अवगत करवाया। 

इस अवसर पर बजरंग दल ग्राम संयोजक मोनू राजपूत, सह संयोजक अंकित चौरे, सुरक्षा प्रमुख विवेक पचौरी, गौ-रक्षा प्रमुख आशु डेहरिया, उप सह संयोजक राजा कहार, विद्यार्थी प्रमुख अनुज सोलंकी, सत्संग प्रमुख प्रद्युम मालवी, उपासना प्रमुख सागर चौरिया को नियुक्त किया गया। बैठक में विहिप-बजरंग दल ग्रामीण सह संयोजक कृष्ण पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
------



Post a Comment

0 Comments

Close Menu