एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मनोरंजन उद्योग में लॉक डाउन न लगाने का अनुरोध किया ।



एमपी नाउ डेस्क


मुम्बई :-फ़िल्म और टेलीविजन से जुड़े 32 यूनियन की मदर बॉडी वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज  (एफडब्लूआइसीई)ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे मनोरंजन उद्योग में  लॉक डाउन  न लगाने का आग्रह किया गया है। एफडब्ल्यूआईसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव और चीफ एडवाइजर शरद शेलार तथा अशोक पंडित के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कहा गया है कि एक और लॉकडाउन एक बेरोज़गारी की स्थिति को जन्म देगा, जो एक बार फिर टीवी और फिल्म उद्योग पर निर्भर लोगों के लिए उनकी आजीविका को प्रभावित करेगा।एफडब्लूआइसीई  ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी पत्र साझा किया है। पत्र में  कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड -19 से संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार संभवत: राज्य में विशेष रूप से मुंबई में एक और लॉकडाउन लगाने की योजना बना रही है। एफडब्लूआइसीई  ने पत्र में उल्लेख किया कि भले ही वे स्थिति के बारे में समान रूप से चिंतित हैं, वे सरकार से मीडिया और मनोरंजन उद्योग से जुड़े सभी कलाकारों, तकनीशियनों और श्रमिकों की ओर से एक और लॉकडाउन नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले के लॉकडाउन ने मनोरंजन उद्योग की अर्थव्यवस्था को पहले ही नुकसान पहुंचाया है और लोग अभी भी पिछले लॉकडाउन से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सत्कार को चाहिए कि मनोरंजन उद्योग को  लॉक डाउन से मुक्त रखा जाए। एफडब्लूएसीसीई में पांच लाख से ज्यादा वर्कर जुड़े हैं।



शशिकान्त सिंह (पत्रकार मुम्बई)


9322411335

Post a Comment

0 Comments

Close Menu