छिंदवाड़ा के महाराजा के नाम से माय स्टांप के तहत डाक टिकट बना।



एमपी नाउ डेस्क


छिंदवाड़ा:- भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की स्थापना करने वाली समिति गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा द्वारा एक अनोखी पहल देशहित का आगाज किया गया है इस पहल के अंतर्गत छिंदवाड़ा के महाराजा भगवान श्री गणेश की माय स्टांप योजना के अंतर्गत डाक टिकट  समिति के द्वारा जिला डाकघर के द्वारा बनाई गई माय स्टैम्प योजना के तहत उपलब्ध हुई टिकट को संभागीय डाक अधीक्षक  छिंदवाड़ा  श्री सीबी नामदेव जी के द्वारा उद्घाटन किया गया ।



  

अधीक्षक महोदय ने जानकारी में बताया कि पोस्ट ऑफिस ऑफिस में माय स्टांप योजना के तहत  छिंदवाड़ा में पहले किसी धार्मिक संगठन की डाक टिकट बनवाई  गई आगे जानकारी में महाराजा परिवार के शिरिन आनंद दुबे ने जानकारी में बताया कि हमारा भारत देश मैं बहुत सारी धरोहर ऐसी है जिसने हमारे देश को एक अलग पहचान प्रदान करें पोस्ट ऑफिस एक ऐसा माध्यम होता था जब हम किसी भी कार्य चाहे वह बधाई संदेशों शोक संदेश हो या फिर अन्य जानकारियों के संदेश हम पोस्ट ऑफिस के जरिए यह संदेश हमारे परिचित हो और हमारे हितेषी हो तक पोस्ट कार्ड के जरिए पहुंचाते थे परंतु वर्तमान स्थिति में सोशल मीडिया आ जाने के कारण इन पौराणिक बधाई संदेशों का उपयोग कम हो रहा है पोस्ट ऑफिस हमारी देश की धरोहर है और इसी धरोहर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा एक मुहिम का आगाज किया गया।




जिसका नाम देश हित में रखा  गया है महाराजा परिवार के प्रत्येक सदस्य आने वाली दीपावली में  छिंदवाड़ा के महाराजा की माय स्टांप योजना के तहत जारी की गई डाक टिकट पोस्टकार्ड में लगाकर अपने परिचितों को बधाई संदेश प्रेषित करेंगे इन बधाई संदेशों के माध्यम से हमारी पौराणिक व्यवस्था में सुधार होगा एवं यह देश हित के लिए भी उपयोगी होगा उक्त कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक श्री धनेंद्र जी निरीक्षक भाग डाकघर पटेल जी डाकघर पोस्ट मास्टर श्री आर के शर्मा  जी चंदेल जी  अनिल शर्मा जी श्री राजा तिवारी जी एवं गणराज वेलफेयर सोसाइटी के संदीप अग्निहोत्री जी राजेश साहू जी श्रीमती निशा यादव जी श्रीमती स्वाति साहू जी एवं गणराज वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu