बीते शुक्रवार मैक्स प्लेयर में प्रकाश झा की वेव सीरीज आश्रम की हुई स्ट्रीमिंग देखने से पहले जाने जाने रिव्यू ।



एमपी नाउ डेस्क


Written by AD SAHU 7974243239

इंटरटेनमेंट:-  बीते शुक्रवार mx प्लयेर में बहुचर्चित वेव सीरीज आश्रम स्टीमिंग हो चुकी है जिसका निर्देशन सामाजिक राजनीतिक मुद्दों में फ़िल्म बनाने में मशूहर निर्देशक प्रकाश झा ने किया है कास्टिंग की बात करें तो फ़िल्म में लीड एक्टर के तौर पर बॉबी देओल डिजिटल डेब्यू कर रहे है उनका सहयोग अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल,दर्शनकुमार,अनुप्रिया गोयनका,त्रिधाचौधरी,तुषारपाण्डे, राजीव सिद्धार्थ, विक्रम कोचर जैसे कलाकारों ने दिया है आश्रम सीजन 1 में 9 पार्ट है क़रीबन सभी पार्ट 1 घण्टे के है जिसमे आपको क्राइम थिलर ड्रामा देखने को मिलेगा।



वेव सीरीज आश्रम की कहानी

शुरुवात होती है आश्रम के हॉस्टल से जहाँ पम्मी बनी (आदिति पोहनकर) आश्रम की वार्डन और 2 सेवादार को मार कर कुश्ती के डिफेंस और अटैक  के बारे में डायलॉग मारती है और कहानी फ्लैश बैक में चली जाती है जहां पम्मी परमिंदर(आदिति पोहनकर) का कुश्ती प्रतियोगिता चलती रहती है अच्छा खेलने के बाद भी सिर्फ दलित समाज से होने के कारण कुश्ती कमेटी पूर्व मुख्यमंत्री विशेष अतिथि के रूप में मौजूद है उनके सामने उसे हारा घोषित कर देते है उसके बाद  उसके चचेरे भाई की शादी में घोड़ी चढ़ने में उसके भाई और बारात को अगड़ी जातियों के मोहल्ले से निकलने में मारा जाता है जब इस बात की पुलिस रिपोर्ट करती है तो इलाज के लिए ले गए उसके भाई को अस्तपाल में इलाज नही होने देने के लिए अगड़ी जातियों के लोगों द्वारा अस्तपाल के डॉक्टरों को बंधक बनाकर रख लिया जाता है उसके ऊपर रिपोर्ट वापिस लेने का दबाव बनाया जाता है ऐसे में फिर बड़े ताम झाम के साथ बड़े लाव लश्कर के साथ काशीपुर वाले निराला बाबा (बॉबी देओल) का आगमन होता है जो डॉ को बन्धन से छुड़वाकर दलित युवक की शादी करवाते है ताम झाम के साथ ये सब काम देखकर बाबा से प्रभावित होकर पम्मी साध्वी बनना चाहती है फिर चालू होता है आश्रम का खेल लूट ड्रग्स अंधविश्वास हत्या बलात्कार माफिया राजनीतिक सरंक्षण राजनीतिकी वर्चस्व बाबा का अपने अतीत का छुपाना हनी टैप कैसे बाबा निराला गरीब दलित शोषितों के साथ साथ बड़े-बड़े राजनेताओ सिंगर फेमस लोगों को अपने चुंगल में फांसता है ये देखने के लिए देखना पड़ेगा आश्रम।

 वेव सीरीज की कमजोरी

वेव सीरीज में कुछ नयापन देखने को नही मिला है पहले भी कई न्यूज़ चैनलों के माध्यम से ऐसे कॉन्सेप्ट दर्शक देख चुके है आश्रम के पार्ट को जबर्दस्ती खिंचा गया है किसी भी भाग में ज्यादा ही डिटैल में दिखाने की कोशिश सीरीज को बोझिल बनाती है


क्यो देखे

प्रकाश झा जैसा बड़ा नाम और डिजिटल प्लेटफॉर्म में बॉबी देओल का डेब्यू  वेव सीरीज की और आकर्षित कर सकता है वेव सीरीज का म्यूजिक भी आकर्षित करता है। वेव सीरीज के आखरी तक आते आते उसके दूसरे पार्ट को जानने की उत्सुकता बनती है


एक्टिंग की बात कर ले

बाबा काशीपुर निराला  के रूप बॉबी देओल ने ठीक काम किया है उनके सहयोगी बने भोपा(चंदन रॉय सान्याल) के सामने बॉबी एक्टिंग फीकी नजर आती है भोपा ने महफ़िल लूट ली है आदिति पोहनकर ने पम्मी का किरदार बखूभी निभाया है इसके पहले आप उन्हें नेटफ्लिक्स की "शी" में भी देख चुके है पम्मी के भाई के रूप में तुषार पांडे का काम भी ठीक है एसआई उजागर बने(दर्शन कुमार) ने अपना किरदार बखूबी निभाया है इंस्पेक्टर साधु के किरदार में विक्रम कोचर ने भी उनका बहुत अच्छा साथ दिया है विक्रम कोचर से प्रकाश झा और भी बढ़िया काम ले सकते थे ड्रा नताशा के रूप में (अनुप्रिया गोयनका) डॉ कम मॉडल ज्यादा नजर आई है त्रिधा चौधरी(पम्मी की भाभी) के पास इस सीजन में करने के लिए ज्यादा कुछ नही था जितना भी मिला उसमें उनका अच्छा काम था अगले सीजन में वह ज्यादा कुछ नजर करते आ सकती है।


रेटिंग★★★



Post a Comment

0 Comments

Close Menu