एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम संस्कार से पहले होगी पंचक पूजा।

एमपी नाउ डेस्क

मुम्बई:-कल अचानक बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुम्बई में बाँदा स्थित निवास में आत्महत्या कर ली मुम्बई  पुलिस जांच में जुटी हुई है एक्टर ने किस वजह से आत्महत्या की है एक्टर बिहार के पटना के रहने वाले थे उनके परिजन पटना से उनके अंतिम संस्कार के लिए मुम्बई पहुँचगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक खास पूजा कराई जाएगी, जिसे पंचक पूजा कहा जाता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये विपदा उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है. सुशांत के परिवार के नजदीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत सिंह की मृत्यु पंचक विचर में हुई है. आषाढ़ महीने के पंचक की शुरुआत 11 जून से हुई है और ये 16 जून तक रहेगी. पंचक पांच प्रकार के होते हैं: रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक.
Close Menu