Born | 21 January 1986 Patna, Bihar, India |
Died | 14 June 2020 (aged 34) Mumbai, Maharashtra, India |
एमपी नाउ डेस्क
रविवार सुबह टीवी मूवी के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह ने अपने मुम्बई के बाँदा स्थित अपने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है सुशांत सिंह बिहार के पटना से थे।एक मध्यम वर्गीय परिवार से बॉलीवुड सेलिब्रिटी का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से अपना एक अलग मुकाम हासिल किया था काई पो चे धोनी अनटोल्ड स्टोरी छिछोरे जैसी मूवी में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी उनके अभिनय के प्रसंशक काफी संख्या में थे देश के अलग -अलग जगहों ने सुशांत सिंह को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया और अन्य संसाधनों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
छिंदवाड़ा से 16 वर्षीय बालक ओम राय जो निर्मल पब्लिक स्कूल में 10 वी कक्षा के छात्र है । एक्टर सुशांत सिंह को उनका स्कैच बनाकर श्रद्धांजलि दी ओम राय ने बताया सुशांत सिंह उनके पसंदीदा अभिनेता थे।
गौरतलब है 16 साल की छोटी सी उम्र में ओम बहुत अच्छे स्कैच आर्टिस्ट बन गया है उसके द्वारा कई टीवी मूवी एक्टर सेलिब्रिटी का स्कैच बनाया गया है ओम के पास कई लोग अपने स्कैच बनवाने के लिए आते है
![]() |
ओम राय |