लॉक डाउन 5 में मार्किट के लिए आए नए नियम छिंदवाड़ा में भी करना होगा पालन।




छिंदवाड़ा:- ( Coronavirus) से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) को केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 (Unlock 1) का नाम दिया है. अनलॉक 1 (Unlock 1) के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है.



 नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी. इसी क्रम अनुसार नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश के सभी हिस्सों में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा इसी बात का पालन करते छिंदवाड़ा sdm अतुल सिंह ने जानकारी दी छिंदवाड़ा में भी केंद की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा जो -जो दुकानों  को अभी तक लॉक डाउन में खोंलने की परमिशन मिली थी वह सब रात्रि आठ बजे तक खुली रह सकती है पहले यहाँ समय 7 बजे था।
फ़ाइल फोटो मार्केट
Close Menu