2 जून को 2 जून की रोटी के लिए कलाकारों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन - सूने साज सुने सरकार ।

एंटरटेनमेंट डेस्क एमपी नाउ

मुम्बई:-कोविड महामारी के चलते देशभर के कलाकार आज 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । भारत वर्ष के सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए आपस में चर्चा करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मन बनाया है देश के तमाम रंगकर्मियों , गायक, नर्तक, वादक, फोटोग्राफर, चित्रकारों , बैक स्टेज पर कार्य कर रहे कलाकार , तकनीशियन एवं अन्य किसी भी प्रकार की कला से जुड़े कलाकारों ने निश्चय किया है कि वह सब अपने घर पर या किसी और जगह कोई अपने साज बजाकर और गायन कर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करवाएंगे।
 वह मांग करेंगे कि कलाकारों के लिए सरकार इस महामारी के दौरान कुछ सुविधा दे प्रदर्शन के दौरान कलाकार इन साजों को अपने घरों के बाहर रखेंगे , सभागार के बाहर रखेंगे और उनके सामने खाली कुर्सियां लगाकर एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
Close Menu