25 साल की छोटी सी उम्र में टेलीविजन इंडस्ट्री मेंकास्टिंग डायरेक्टर का कार्य करने वाले मध्यप्रदेश के छोटे से जिले छतरपुर के अभिषेक गुप्ता से उनके सफर को लेकर साक्षात्कार।

अभिषेक गुप्ता कास्टिंग डायरेक्टर

एमपी नाउ डेस्क

एंटरटेनमेंट:- माया नगरी मुंबई में जा कर अपने सपने पूरा करना हर किसी के लिए आसान नही है चप्पलें घिस जाती है नाम बनाने के लिए ऐसे में मध्यप्रदेश के छोटे से जिले छत्तपुर से एक 18 साल का बच्चा कुछ हट कर करने की सोच लेकर निकल जाता है मुंबई,


हम बात कर रहे है अभिषेक गुप्ता की जो आज मुम्बई में टेलीविजन इंडस्टी में कास्टिंग डायरेक्टर का कार्य कर रहे है आज अपना एक अच्छा खासा मुकाम प्राप्त करने वाले अभिषेक ने टेलीविजन इंडस्टी में कई टीवी शो की कास्टिंग की हुई है जिसमे मुख्यतः सावधान इंडिया, लौट आओ तृषा, तेरा बाप मेरा बाप, ये है आशिकी,पुलिस फेक्ट्री, क्राइम पेट्रोल,इमोशल अत्यचार,विष,ये तेरी गलियां,द्धारकाधीस,सिंहासनबत्तशी,सर्विसवाली बहु, एक विवाह ऐसा भी, विट्टू माहुली(मराठी) u me aur ghr (web सीरीज़) से अभी तक के उनके टेलीविजन सफर की बात की AD SAHU ने




1) मध्यप्रदेश के छोटे से जिले छत्तरपुर से आप कैसे पहुँचे माया नगरी मुम्बई।

जबाब:-में मध्यप्रदेश के छोटे जिले छत्तरपुर से हु जो सागर जिले के पास पड़ता है में जब 18 साल का था जब मुम्बई गया था अपने रिश्तेदार के यहाँ मेरा पड़ने में मन नही था तो कुछ हटकर करने की चाहत थी अंधेरी वेस्ट में किराये के घर मे रहते समय मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आई लड़की जो टेलीविजन इंडस्टी में अभिनय करती थी उसने मुझे प्रशांत जी से मिलाया जिसे मुझे सावधान इंडिया में काम करने का मौका मिला।

2) कास्टिंग डायरेक्टर का क्या रोल होता है टेलीविजन और  फ़िल्म इंडस्ट्री में?

जबाब:- कास्टिंग डायरेक्टर का मैन रोल होता है इंडस्टी में क्योकि जब भी कोई शो स्टार्ट होता है हम लोगो को हायर किया जाता है प्रोडक्शन हाउस के द्वारा मेरे भी अभी बहुत से ऐस लिंक बन गए है मुझे भी चैनेल, प्रोडक्शन हाउस द्वार हायर किया जाता है जब प्रोडक्शन से मीटिंग होती है तो वह हमें क्रिएटिव से मिलाते है शो की डिटैल क्रिएटिव देता है फिर उस हिसाब से हमारे द्वारा उस कैरेक्टर के लिए ऑडिशन हम लेते है फिर उसे क्रिएटिव को देते है फिर फाइनल कर कास्टिंग होती है। ex जैसे कोई पौधा लगाया जाता है टेलीविजन इंडस्ट्री में उसकी जड़ें तैयार करने का काम कास्टिंग डायरेक्टर  करता है



3) जब आप छतरपुर से मुंबई में अपने सपने लेकर गए तो कैसी दिक्कतें परेशानी का सामना करना पड़ा?

जबाब:- छत्तपुर से मुंबई जब गया तो दिक्कतें परेशानी हुई सभी को होती है दिल लगा कर काम किया शुरुआत में पैसे से थोड़ी प्रॉब्लम आई जब शुरुआत मे सीखने के पीरियड में काफी कम पैसे मिलते थे अच्छे से काम नही बनेगा तो पैसा भी नही मिलता फैमिली का भी स्पोर्ट नही था पर धीरे धीरे सब ठीक हो गया।

4)जैसे अभी काफी चर्चा चल रही  बॉलीवुड टेलीविजन फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना वजूद बनाने के लिए गॉड फादर की आवश्यकता होती है इन बातों से इतेफाक रखते है?

जबाब:- में नही मान ता मेरा कोई गॉडफादर नही था मेने आज बिना किसी गॉड फादर के अच्छा नाम कमाया है क्योकि हम में अगर टैलेंट है तो बिना किसी के मदद के बहुत कुछ कर सकते हो में यूथ को कहना चाहूंगा यदि आप को इस इंडस्ट्री में आना है तो पहले एक्टिंग का बेसिक शिक्षा प्राप्त कर ले थियेटर जॉइन करे एक्टिंग क्लास जॉइन करें जहाँ भी आप रहते है वही इस का नॉलेज ले फिर मुंबई आये यदि आप बिना इसके नॉलेज के आते हो 6-8 महीना बेकार है आप मुम्बई में सिर्फ भटकोगे नॉट फिट जैसे कहेंगे लोग आप को आप एक्टिंग का बेसिक ज्ञान लो फिर इंडस्टी में आओ किसी भी गॉड फादर की जरूत नही पड़ेगी।

5 मध्यप्रदेश में भी काफी टैलेंट है एक्टिंग अभिनय के आप कास्टिंग डायरेक्टर है कोई प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते है?

जबाब:-मध्यप्रदेश में काफी टैलेंट है में जानता हूं में भोपाल आता रहता हूं मुझे थियेटर में बुलाया जाता हैं क्लासेस लेता हूं मतलब गाइड करता हु जो भी मुझे फिर टैलेंटेड लगता है या मुझे लगता है ये बहुत आगे जाएगा उनका प्रोफाइल लेता हूं उन्हें काम दिलाता हूं मध्यप्रदेश से मैने कई लोगो को कास्ट किया है में टेलेंट देखकर काम देता हूं भाई भतीजा बाद में विश्वास नही रखता हूं।

6)अपनी जिंदगी का रोल
मॉडल किसे मानते हो?

खुद से अपना नाम बनाया है खुद ही अपनी चप्पलें घिसी है इंडस्टी में एक शब्द पुराना चावल बहुत मशहूर है यदि किसी ने आपको ये बोल दिया मतलब आप सफल हो में अपने आप को ही रोल मॉडल मानता हूं मुझे पता है मुझे आगे क्या करना है कैसे बढ़ना है

कास्टिंग में मेरा सबसे अच्छा एक्सपीरियंस ये है आशिकी बिंदास चैनेल में आने वाले शो का रहा जिसने मेरा नाम कॅरियर सब बनाया जिसमे मुझे काम रेड डॉट टेलीवर्क्स ने मुझे दिया था।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••


Close Menu