शराबी शराब के साथ निगल गया शराब की 90 ml की बोतल

एमपी नाउ डेस्क

चेन्नई:- शराबी तो बहुत देखे होंगे जो शराब के नशे में बहक जाते है मगर तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में एक अनोखा ही मामला सामने आया है जहाँ 29 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में शराब की बोतल ही निगल ली ताज्जुब की बात यहाँ रही उस व्यक्ति को इस बात की जानकारी ही नही लगी कुछ समय बाद जब उसे पेट मे दर्द महसूस हुआ तो वहाँ जिला अस्पताल में डॉ के पास इस बात की जानकारी देने पहुँचा  अस्तपाल के डॉ ने उसे पेट दर्द की दवा देकर रवाना कर दिया दर्द न बंद होने की दशा में व्यक्ति की सोनोग्राफी की गई उसके बाद उसकी रिपोर्ट देख डॉ हतप्रभ थे।
व्यक्ति के पेट मे शराब की बोतल देख युवक को तुरंत 28 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया।
फ़ाइल फ़ोटो


नागपट्टिनम सरकारी अस्पताल में पहले उसकी कोरोना जाँच भी की गई | डॉक्टरों की टीम ने इस बोतल को निकालने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला लिया।
स्कैनिंग रिपोर्ट में कांच की बोतल की लंबाई चौड़ाई का आकलन किया गया ,ओटी में करीब 2 घंटे तक चली लंबी सर्जरी के बाद उस शख्स के पेट से शीशे की बोतल को निकाला जा सका |
फ़ाइल फोटो

जब पीड़ित शख्स को होश आया तो उसने बताया कि धुत नशे की स्थिति में उसने बोतल निगल ली थी | उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रहीं, उसने जैसे तैसे शराब का बंदोबस्त किया था, शराब की तलब और नशे में कब बोतल निगल ली जानकारी ही नही लगी।
Close Menu