कोरोना संक्रमण से बचाब के लिए बने मास्क बने अब फैशन ट्रेंड





सिगोडी:-।कोरोना वायरस संक्रामक महामारी बीमारी से आज पूरा देश लड़ रहा है। जिसमें सम्पूर्ण भारत के डॉक्टर पुलिसकर्मी नर्स भी अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरो की जान बचाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं।जिसका सीधा उदाहरण हमें देखने को लगातार  मिल रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रामक महामारी से कैसे बचा जाए ओर इसके बचाव में क्या किया जाए लोगो को जागरूक कैसे करे आदि को लेकर सिगोडी नगर के युवाओं ने अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें लोगो को जागरूक करने के लिए नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क लगाकर सेल्फी मुहिम चालू कर लोगो को जागरूक करने का कार्यक्रम चालू किया है



केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के चलते सोसल डिस्टेंस ओर लाक डाउन  का पालन करते हुए  युवाओं ने यह ठाना है बिना मास्क के घर से बाहर नहीं जाना है। चाहे जो मजबूरी हो मास्क लगाना जरूरी है कि तर्ज पर सभी युवाओं ने मोबाइल  सेल्फी के जरिए लोगो से अपील की है कि आप सभी घर पर ही रहे घर से बिल्कुल न निकले ओर यदि घर से निकलते है तो उस समय मास्क लगाकर ही निकलें। हाथो को बार बार धोते हुए सेनेटाइजर का उपयोग करे युवाओं ने कहा कि यह हमारी जीवन के लिए बहुत अति आवश्यक है कि जब भी हम घर से बाहर निकले या फिर किसी से मिलते है तो उस समय मास्क का उपयोग करना चाहिए इससे हम दूसरे के साथ स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे।क्योंकि कोरोना संक्रामक महामारी बीमारी का अभी तक कोई भी  इलाज नहीं है। जिसके कारण  सुरक्षा के दृष्टि के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक हैं इसलिए इससे बचाव का एकमात्र इलाज है।क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल रही है इसलिए सिगोडी के युवाओं ने सेल्फी मास्क मुहिम चलाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है। एक और युवाओं  ने इसे फैशन ट्रेंड से भी जोड़ दिया है कोरोना महामारी एव लॉक् डाउन के इस दौर में युवा हो या  कोई बूढ़ा औरत हो या बच्चें सभी अपने चेहरे में मास्क के साथ नजर आ रहे है इसमें युवा बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और लोगो ने अब घर से निकलते वक्त मास्क लगाने का संकल्प लिया है। ओर मास्क सेल्फी के जरिए लोगो को जागरूक करने में यह कार्य काफी कारगार सिद्ध होते हुए दिख रहा है।



Close Menu