मध्यप्रदेश में पोस्टर राजनीति गरमाई भोपाल के बाद छिंदवाड़ा में लगे लापता गुमशुदा के पोस्टर

एमपी नाउ डेस्क

एक और देश प्रदेश में कोरोना नाम का संकट अपना विकराल रूप दिखा रहा है लॉक डाउन भी इस महामारी प्रकोप को रोक पाने में असमर्थ हैं वही देश की दो प्रमुख राजनेतिक पार्टीया इस कोरोना महामारी में भी राजनीतिक ब्यान एव एक -दुसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाने में लामबंद है

जहाँ एक और इस लॉक डाउन कोरोना महामारी की वजह से आम जनता परेशान हैं वही इन जनता की परेशानियों पर राजनीतिक रोटियां से की जा रहा रही कभी कांग्रेस के ऊपर भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के गुमशुदा और लापता के पोस्टर लगा कर अपनी राजनेतिक रोटियां सेकने के आरोप लागये जा रहे है तो वही ताजा मामला छिंदवाड़ा से विधायक एव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एव उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ के पोस्टर लगाने का आया है छिंदवाड़ा के मेन बाजार चौक पार्को में छिंदवाड़ा के सांसद एव विधायक  के पोस्टर चस्पा किये गए है जिसमे उन्हें ढूंढ कर लाने वाले लोगो को 21000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई पोस्टर में चस्पा करने वाले प्रेषक का नाम की जगह छिंदवाड़ा के मतदाताओं का नाम दर्ज है जिले में इन पोस्टरों की चर्चा जारी है आनन फानन में जिला कांग्रेस कमेंट्री से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन पोस्टरों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा हैं साथ ही पोस्टर लगवाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है ।
जिला कांग्रेस में सूत्रों के अनुसार इन पोस्टरों के पीछे जिले के बड़े भाजपा नेता का हाथ दबी जुबान में बताया जा रहा है।

वही जब इन पोस्टरों के बारे में जिला भाजपा से सवाल किया गया तो भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कोरोना लॉक डाउन के समय जिले के सांसद विधायक नदारद है जो दावा करते है कि 40 सालों से छिंदवाड़ा के लोग मेरा परिवार है उनसे सबंध है फिर जब छिंदवाड़ा के जन परेशान है ऐसे में उनकी समस्यों परेशानी जानने के लिए  सुनने के लिए छिंदवाड़ा में क्यो नही आ रहे यहाँ तो छिंदवाड़ा की 20 लाख जनता का आक्रोश है जनता का आक्रोश पोस्टरों के माध्यम से सामने आ रहा है
Close Menu