लॉक डाउन में मार्किट खोंलने की अनुमति मिलने के बाद रखना पड़ेगा इन बातों का ख्याल।

एमपी नाउ डेस्क

  • छिंदवाड़ा- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बिगड़ती देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के प्रयास से केंद सरकार ने लॉक डाउन में ढील देते हुए देश मे अभी तक बन्द मार्किट दुकाने खोंलने की अनुमति प्रदान तो कर दी पर नियमावली के साथ इन्हीं गाइडलाइंस के आधार पर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला क्लेक्टर सौरब कुमार सुमन ने जिले में केंद सरकार और राज्य सरकार द्वारा पारित गाइडलाइंस के आधार पर मार्किट दुकानों को खोंलने की अनुमति प्रदान की ऐसे में छिंदवाड़ा नगर निगम आयुक्त ने उन नियमों की जानकारी दी जिसे पालन करके कोरोना वैश्विक महामारी और आपदा प्रबंधन के लिये बनाये गए काननू नियमावली का पालन करके किसी भी तरह की वैधानिक कार्यवाही से बचने के साथ कोरोना संक्रमण से भी बचाब किया जा सकता है लिंक में 
  • https://www.facebook.com/www.mpnow.in/videos/1482355698601916/?extid=H3do1q5cmkD5N2Zl&d=null&vh=e

छिंदवाड़ा हेयर सेलून दुकान में पहुँची पुलिस
Close Menu