रोहित शर्मा क्रिकेट का एक अजूबा

 दुनिया का सबसे खतरनाक क्रिकेट ओपनर में शुमार रोहित शर्मा जो वतर्मान में भारतीय टीम के उपकप्तान है एक ऐसा इकलौता खिलाड़ी है जिसने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा करके दिखाया है जब रोहित क्रिकेट में शतक बनाकर आउट होते है तो उनकी लोगों के बीच ऐसी छवि बन गई है लोग कहते है की रोहित दोहरे शतक से चूक गए,रोहित शर्मा के बारे में अक्सर क्रिकेट के पण्डित जानकर क्रिकेटर कहते रहते है कि रोहित  गॉड-गिफ्टेड टैलेंट है उनका बैटिंग स्टाइल गॉड गिफ्टेड है इस बात का समर्थन भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी सर्मथन किया था, मगर इन बातों से खुद किक्रेट में हिटमैन का दर्जा प्राप्त करने वाले रोहित शर्मा इतेफाक नही रखते रोहित शर्मा ने कई अखबारो एव मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहाँ है......“सबसे पहले तो, मुझे नहीं लगता कि मैं टैलेंटेड हूं. ये ‘टैलेंट’ के बार-बार जिक्र ने मेरे लिए चीजों को खराब ही किया है. मैंने अपना क्रिकेट करियर गेंदबाज के रूप में शुरू किया था. मैं बल्लेबाज था ही नहीं. ये सारी नैचुरल टैलेंट होने की बात, ‘गॉड-गिफ्ट’ टाइप की बातें जो आप और मीडिया के लोग बोलते और लिखते हैं, बहुत अन्यायपूर्ण और बिल्कुल गलत है.यहां तक पहुंचने के लिए मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत की है. मैं नम्बर 8 पर बल्लेबाजी किया करता था, और वहां से चलकर ऊपर यहां तक पहुंचा हूं. मेरे कोच दिनेश लाड जी से पूछिए, वो आपको बतायेंगे कि मैं तो ऑफ स्पिनर था. लोगों को सोचना चाहिए बात करने से पहले.. मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया है.”
इन सब बातों से तो यही जाहिर होता है रोहित स्वयं को गॉड गिफ्टेड नही हार्ड वर्किंग क्रिकेटर मानते है
कोरोना संक्रमण के चलते देश मे लगे लॉक डाउन के बीच रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में है कुछ दिन पहले क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना करते हुये कहा- रोहित वनडे और टी-20 में कोहली से ज्यादा असरदार है ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया में दोनों क्रिकेटरों की तुलना होने लगी है सब अपने अपने हिसाब से अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तारीफें कर रहे है

ऐसे समय मैं रोहित शर्मा का एक ब्यान खूब वायरल हो रहा है रोहित ने कहा टी 20 में भी ठोक देता दोहरा शतक, जरा सा से चूक गया था दरअसल ये ब्यान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लाइव सेशन में कहा कि उनके पास टी20 में भी दोहरा शतक बनाने का मौका आया था,लाइव सेशन के दौरान  रोहित ने बताया, "उस मैच में मेरे पास बहुत ही अच्छा मौका था कि शायद 200 रन भी बना लेता। जब मैंने अपना विकेट गंवाया उस समय 7 ओवर का खेल बाकी था। लिहाजा मेरे पास बहुत ही अच्छा मौका था लेकिन 35 गेंद पर 100 रन मैं इसी में खुश हूं।" रोहित 2017 में हुए उस मैच का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने 35 बॉल में सबसे तेज 100 रन बनाने का संयुक्त रिकॉर्ड बनाया था रोहित के इस ब्यान से उनके आत्म विश्वास की झलक साफ नजर आ रही है आने वाले समय मे रोहित शर्मा
t -20 मैच में डबल सेंचुरी जड़ दे तो कोई हैरानी की बात नही क्रिकेट गेम के फैन और रोहित शर्मा के फैन भी यही उम्मीद करते है

AD SAHU
797424323
Rohit Sharma With MPNOW
Close Menu