कोरोना,लॉक डाउन ने किया टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों हाल -बेहाल

एंटरटेनमेंट डेस्क एमपी नाउ


कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को परेशान कर रखा हैं कोरोना ऐसा संक्रमण है जिसका इलाज अभी तक किसी भी देश के पास नही है ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा का एकमात्र साधन बचा है देश प्रदेश की सरकारों ने लॉक डाउन कर इसे रोकने की कोशिश की मगर या उपयुक्त न था उल्टा देश की अर्थव्यवस्था को काफी झटका लगा देश की आर्थिक राजधानी मायानगरी भी इसे काफी प्रभावित हुई मायानगरी मुम्बई में एक ऐसी ही इंडस्टी है टेलीविजन इंडस्टी जिसे लाखों लोगों का रोजगार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है इस इंडस्ट्री के बंद होने से कई कलाकारों को आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से रूबरू होना पड़ा इन्ही सब बातों को लेकर IAWA प्रसिडेंट और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से AD SAHU ने बात की .............
1)टीवी इंडस्ट्री बॉलीवुड एक बहुत बड़ा उद्योग हब है इसे सरकार को भी काफी रेवेन्यू जाता है ऐसे में कई आर्टिस् सरकार से टीवी इंडस्टी  में कार्य कर रहे लोगों की मदद के लिए अपील कर रहे है

जबाब:- हा टीवी इंडस्टी का कमाई  का बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार के पास जाता सरकार को कोरोना महामारी लॉक डाउन में उन कलाकारों को मदद करनी चाहिए जो टीवी इंडस्टी मे छोटे मगर टीवी इंडस्टी के जरूरी स्तंभ  है।

2)टेलीविजन इंडस्ट्री में बहुत से आर्टिस्ट दैनिक वेतन में काम करते है इस कोरोना महामारी लॉक डाउन में उनके दैनिक जीवन मे काफी असर पड़ा है ऐसे में कलाकारों के सरवाइव करने के   लिए टेलीविजन इंडस्ट्री का कोई प्लान

जबाब:-हां दैनिक वेतन में इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और टेक्नीशियन काम करते है जिनको 90 दिन के बाद पेमेंट मिलता है..अभी तक कोई ऐसा प्लान नही है सिंटा ने अपने सदस्यों की मदद की है और सिंटा को बड़े कलाकारों ने मदद की।

3) टेलीविजन सेट शूटिंग कब से चालू होगी क्या रहेगा इंडस्ट्री का प्लान कैसे गाइड लाइन का पालन होगा ?

जबाब:-सीएम ने कुछ बिंदु में सोशल डिसेंसे को ध्यान में रखकर कुछ ऐसी गाइडलाइंस दी है टेलीविजन इंडस्टी और सरकार के बीच बात चल रही है कुछ भी अभी फाइनल नही है शूट में मैकउप कॉस्च्यूम में सोशल डिस्टेन्स का पालन कैसे होगा वही बात  चल रही है।

4) कोरोना महामारी लॉक डाउन में केन्दीय गाइडलाइंस के अनुसार बच्चो और सीनियर सिटीजन के लिये विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है ऐसे में चाइल्ड आर्टिस्ट और सीनियर आर्टिस्ट का क्या रोल होगा कैसे इसे मैनेज किया जाएगा?


जबाब:- शूटिंग के दोरन बाल कलाकार और सीनियर को टाला नही जा सकता क्योंकि उनका रोल तो वही करगें। इसी लिए शूटिंग शुरू होने में वक्त लग रहा हैं  नई रणनीति बनाई जा रही है कैसे इतनी सारी शर्तो को पूरा किया जाए एक यूनिट मे कम से कम 100 वर्कर होते है।

5)Cinnta और बीइंग ह्यूमन केवल Cinnta सदस्यों की मदद कर रहा है ऐसे में जो इस संस्था के सदस्य नही है ,आप टेलीविजन इंडस्ट्री में जाने मानी एक्ट्रेस IawA प्रेसिडेंट है आप औऱ अन्य इंडस्टी के सक्षम लोगों की तरफ से इन आर्टिस्टों की किस प्रकार की मदद की जा रही है?

जबाब:-जो सिंटा के सदस्य नही है और कलाकार है हमारी संस्था ने उन्हें एक छोटा सा अमाउंट उनके अकॉउंट मे डालकर उनकी मदद करने की कोशिश की है जिसमे मेरे मित्रो रिश्तेदार के सहयोग से करीबन 250 लोगों 1000 रूपये की मदद उनके खाते में डालकर की है  हमारी संस्था नई है हमारे पास कोई ज्यादा फंड नही है हमने कोई मेम्बरशीप फीस नही रखी है अंधेरी वर्सोवा मीरा रोड विले परले जगह में हमारे सहयोगी NGO के साथ मिलकर मदद कर रहे है,मेरे द्वारा इन कलाकारों की परेशानियों को लेकर नरेंद मोदी जी अमित शाह जी आदित्य ठाकरे जी मनोज तिवारी जी रवि किशन जी हेमा मालनी जी धर्मेंदर जी किरण खेर जी को मेल के द्वारा इन कलाकारों की परेशानियों से अवगत करवाया गया था।बहुत दुख की बात है कि जरूरतमंद लोगों के लिए किसी के पास समय नहीं है।

6)आप iawa की प्रसिडेंट है डॉ भी ऐसे में आपकी इंडस्टी में हो रही दिक्कतें और कोरोना सक्रमण  और लॉक डाउन से उतपन्न परेशानी को लेकर सरकार के किसी नुमाइंदे से कोई बात हुई है?

जबाब:-हमारे द्वारा सरकार में जो इंडस्ट्री के कलाकार संसद में सांसद है उन सभी को मेल किया गया है कहा गया है जो छोटे कलाकार सिंटा जैसी संस्था में सदस्य नही है इस महामारी में उनकी मदद की जाए मगर किसी से कोई जबाब नही आया सिर्फ रविकिशन जी ने कहा है वहाँ कुछ करेंगे हमने अशोक पंडित जी जो कि फेडरेशन में हैं उनसे मदद मांगी तो उन्होंने कहा वे सिर्फ सिंटा के सदस्यों के लिए ही काम करेंगे मगर चिंता की बात यह है कि सिंटा संस्था में सदस्य शुल्क लगता है जिसे हर कोई कलाकार देने में समर्थ नही है देखने मे आ रहा है कुछ कलाकर आत्महत्या करने में मजबूर हो गए है उनके पास दवाइयों तक के लिए पैसा नही हैं कुछ के घरों में राशन भी नही है बहुत दुख की बात है जो भी बड़े कलाकार या संस्था है वो सीएम और पीएम फंड में दान कर रहे है मगर जिन्हें असल में मदद की जरूत है उनके पास तंक ये नही पहुँच रहा है।


2•टेलीविजन अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने लगाई फाँसी

कोरोना वैश्विक महामारी और लॉक डाउन लोगों के डिप्रेशन का कारण बन रहा है काम न मिलने और आर्थिक तंगी की वजह से देश मे कई ऐसे मामले सामने आए जिसमे लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे है टेलीविजन फ़िल्म इंडस्ट्री के भी यही हाल है टेलीविजन शो में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता भी लॉक डाउन में काम न मिलने की वजह से मुंबई से अपने ग्रह जिला इंदौर आई हुई थी और लॉक डाउन के बढ़ते समय और इंडस्ट्री में बंद शूटिंग से परेशान थी लगातार इन्ही वजहों से डिप्रेशन का शिकार अभिनेत्री ने अपने इंदौर के बजरंग नगर के निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,गौरतलब है अभिनेत्री ने क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी शो में अभिनय किया था।


3• शख्स एक प्रतिभा अनेक आर बी हरयाणवी


कुछ लोग होते है जिसमे कुछ एक गुण पाया जाता है जिसे आम बोल चाल में प्रतिभा सम्पन्न कहाँ जाता है ऐसे में हम आज एक ऐसे शख्स के बारे में लिख रहे है प्रतिभा सम्पन्न से कही ऊपर सर्वगुण संपन्न है हम बात कर रहे है हरियाणा के चरखी दादरी के डॉ रितिक सोरेन उर्फ आर बी हरयाणवी की डॉ सोमवीर सिंह के यहाँ जन्मे आर बी हरयाणवी भोपाल मे रहकर BAMS की पढ़ाई कर रहे है पढ़ाई के साथ आर बी ने बुक लिखने का शोक भी पाला हुआ है आर बी की बुक अधूरी मोहब्बत दिल गुन्हेगार जो कि काफी पॉपुलर हुई थी अब एक बार फिर से नई बुक लेकर आ रहे है जिसका नाम अधूरी दास्तां है जो कि प्रेम कथा में आधारित है आर बी हरयाणवी ने जानकारी दी लॉक डाउन के बाद उनके खुद के लिखे गीतो का विमोचन होगा
गौरतलब है आर बी अपने प्रोजैक्ट में गीतकार गायक अभिनय वेब सीरीज निर्देशन स्वयं कर रहे है।
Close Menu