कांग्रेस विधायक का एक ब्यान देश मे खूब गुल खिला रहा, शराब से ठीक होगा गले का कोरोना शराबठेके खुलवाने के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

एमपी नाउ डेस्क
कोरोना वायरस के चलते जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित है ऐसे में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी तरह की पाबंदियां लागू है जिसके तहत देश की सभी शराब दुकानों को बन्द रहने के आदेश दिए गए है ऐसे में राजस्थान कोटा से सांगोद विधानसभा के विधायक भरत सिंह कुंदर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शराब दुकानों को खोलने के लिए अपील की शराब दुकानो का  बंद रहना सांगोद विधायक को एक आँख नही भा रहा इसलिए उनके द्वारा शराब दुकान खुलवाने के लिए अनोखी ही दलील दे डाली उनके अनुसार जब अल्कोहल(शराब)से हाथ धोने से हाथों का कोरोना साफ हो रहा है तो पीने से गले के अंदर शरीर का कोरोना भी खत्म हो जाएगा शराब के ठेके खुलवाने के सबंध में अन्य दलीलें भी उनके द्वारा अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को दी गई साथ पत्र में शराब से पैसा कमाने वालो के लिए सुअवसर भी बताया है साथ ही विधायक ने पत्र में लिखा  शराब बदनाम है केंद कभी इसकी बिक्री में छूट नही देगा राज्य सरकार ही कोई फैसला ले, सांगोद विधायक की ये दलीले कितनी कारगर साबित होती है ये तो समय ही बतायेगा।

गौरतलब है  देश मे घोषित लॉक डाउन के मद्देनजर इसका पालन हो इसीलिए केंद सरकार ने शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए


AD SAHU
7974243239
News in Hindi
Close Menu