हाथ ठेले फेरी वालों से सब्जी फल लेने से पहले इन बातों का ख्याल कहि ""अंगारों में पैर रखने"" जैसी नौबत न आए



```कोरोना संक्रमण के कारण घोषित लॉक डाउन में जहां सरकार एव प्रशासन ने ऐतिहातन जिले के साथ पूरे देश मे लॉक डाउन लगाया हुआ है वही इस लॉक डाउन के बीच अति आवश्यक वस्तुओं में कुछ छूट दी गई है!
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक लोग एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर रखे साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए हैंड ग्लब्स एव मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग में लाये सेनेटाइजर एव साबुन के प्रयोग से अपने हाथों को धोएं इसके अलावा जरूरी वस्तुओं को भी बाहर जाकर खरीद सकते है, इसमे भी सभी लोग सब्जी एव फलों को खरीदते समय लापरवाही न बरतें हाथ ठेला फेरी वालो से सब्जी लेते वक्त निम्म बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जैसे:
१ सब्जी फल वाले से एक निश्चित दूरी बनाकर ही सब्जी को खरीदे यदि आपके साथ वहाँ कोई और भी खरीदी कर रहा है तो उसे भी दूरी बनाकर रखे
२ यदि हाथ ठेला फेरी वाले आपके थैले को पकड़कर समान दे रहे है थैले को सेनेटाइज अवश्य करे यहाँ वहाँ आपके घर मे आकर समान दे रहा हो तो गेट एव दरवाजे को सेनेटाइज कर  ताकि किसी भी प्रकार शक की गुंजाइश न हो
३ घर मे सब्जी फल लाये तो उन्हें गर्म पानी नमक के पानी से धोएं धोने के बाद मे भी कुछ देर पानी मे ही रहने दे
```


AD SAHU
7974243239
mpnow.in
Health
Close Menu