भोपाल में बहुचर्चित आश्रम 3 की शूटिंग में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा और मारपीट।



एमपी नाउ डेस्क




भोपाल:- प्रकाश झा की बहुचर्चित और बॉबी देओल अभिनीत वेव सीरीज आश्रम-3  की शूटिंग भोपाल में चल रही है. शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्टॉफ कर्मचारियों के साथ मारपीट की शूटिंग स्पॉट में काफी तोड़ -फोड़ मचाया।




वेनिटी वेन और फ़िल्म(शूटिंग) स्पॉट में खड़े तकरीबन पांच वाहनों में तोड़ फोड़ की गई भोपाल मैं अरेरा हिल्स की पुरानी जेल में प्रकाश झा की बहुचर्चित वेव सीरीज के कुछ द्रश्य फिल्माए जाने थे.जब शूटिंग चल रही थी वहां बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा के ऊपर स्याही फेंक दिया साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है की वेव सीरीज में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाई जा रही है, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वेव सीरीज के नाम से भी आपत्ति जताई।  




पूरे मामले में प्रकाश झा के द्वार अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नही की गई है।

 AD SAHU
7974243239


Post a Comment

0 Comments

Close Menu